भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आमंत्रण / शैलप्रिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलप्रिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:08, 13 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

आओ, हम फिर शुरू करें
आजादी का गीत
कि खुले कण्ठ से स्वरों को सांचा दें
कि हमारी आकांक्षाएं
पेड़ों के तले
मगर पिंजरे में कैद
पंछी बन गयी हैं
आकाश के उन्मुक्त फैलाव से
उनके रिश्ते कट गये हैं

आओ हम फिर शुरू करें
आजादी का गीत
कि हमारी चोंच पर पहरा है
बहेलिए के जाल का
आओ हम बंधक पंखों को झटक कर
मोर की तरह नाचें
अपने कोटरों से बाहर आएं
डर के पंजों से मुक्त होकर गाएं
दुख-सुख को मिलजुल कर बांटें
दमघोंटू धुआं काटें

आओ हम फिर शुरू करें
आजादी का गीत!