भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुबह को राशन लेने जाना शाम ढले घर आना बाबा / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:13, 14 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
सुब्ह को राशन लेने जाना शाम ढले घर आना बाबा
रोज़ाना ख़ाली थैले में ग़ुस्सा ही भर लाना बाबा
जाने क्यों अपना दुश्मन तो पर्दे के पीछे रहता है
ख़ुद अपने ही से टकराना टकराकर मर जाना बाबा
यादों के गहरे पानी से आती रहती हैं आवाज़ें
देर तलक माज़ी की बातें बिस्तर पर दोहराना बाबा
रोज़ मशीनों से यूँ दिन की उखड़ी पर्तें सीते रहना
शाम उतर आए काँधों पर तो घर लौट कर आना बाबा
ज़ोर हवा का देखने वाले क्या ज़ालिम हरकत करते हैं
मन के ग़ुब्बारे में उन का सूई रोज़ चुभाना बाबा
अख़बारों में ख़ूनी ख़बरें रोज़ाना मिलती हैं मुझको
सुब्ह हुई तो नींद पे मेरी लाशों का गिर जाना बाबा