भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चोट भला कब तक सह पाते आख़िर तो झल्लाते ही / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:19, 14 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

चोट भला कब तक सह पाते आख़िर तो झल्लाते ही
टूट गए इस बार हथौड़े पत्थर से टकराते ही

उनकी ख़ता तो कुछ भी नहीं थी वो तो मिलने आये थे
इतना अँधेरा था जब घर में लाज़िम था टकराते ही

मैं ख़ुद अपनी उम्मीदों को मैदानों तक लाया था
हरियाली को देख के घोड़े अपनी पूँछ हिलाते ही

भूल हमारी ही थी यारो! साँपों को तकिया समझा
साँप तो आख़िर साँप ही ठहरे अपना काम दिखाते ही

जुर्म किसी के हाथों हो लेकिन इन्साफ़ ज़ुरूरी है
मासूमों को क़ैद हुई तो क़ातिल जश्न मनाते ही