भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मंजिलों की राहें / मनोज चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= मनोज चौहान }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:14, 17 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

{{KKRachna | रचनाकार=


आसान नहीं होती हैं,
मंजिलों की राहें,
कदम -2 का सघंर्ष,
करता जाता है निर्माण,
एक नई सीढ़ी का ।

हर शख्स पास होकर भी ,
अक्सर दूर होता चला जाता है,
रिश्तों की नाजुक डोर में,
पङ जाती है गाठें,
हो जाता है तन्हा आदमी,
उलझकर कालचक्र के भंवर में ।

महज फूलों की चाह में,
ना चलना,
इन राहों पर ऐ दोस्त,
मंजिलों की राहों पर,
मिलतें हैं काटें भी ।

कदमों की भीङ में,
लड़खड़ा उठता है,
आत्मविश्वास भी,
धूमिल हो चलती हैं आशायें,
सम्भलना पङता है आदमी को ,
बार-2 गिरकर भी ।

दूर पश्चिम के क्षितिज पर,
ङूबता हुआ सूरज,
कर देता है आन्दोलित ,
अंतर्मन को,
और दे जाता है आगाज,
एक नई सुबह के लिए ।