भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आधी बात ज़बाँ से आधी आँखों से कहता है / ज़ाहिद अबरोल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिया-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:43, 31 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
आधी बात ज़बां से आधी आंखों से कहता है
एक मुकम्मल शख़्स अधूरी दुनिया में रहता है
दिन भर तो तपती रहती हैं इक सहरा की सूरत
शाम ढले तो इन आंखों से इक दरिया बहता है
उसका क़त्ल हुए तो सदियां बीत गई हैं शायद
अब वो दिन भर अपनी लाश को ही ढोता रहता है
माएं तो दो चार बार इस दर्द को सहती होंगी
शाइर तो जब भी लिखता है दर्द-ए-ज़ह सहता है
यास में पानी से लबरेज़ समुंदर भी सूखे हैं
आस में “ज़ाहिद” सहराओं में भी दरिया बहता है
शब्दार्थ
<references/>