भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"याद की शिद्दत बढ़ते बढ़ते दिल का दर्द बढ़ा है / ज़ाहिद अबरोल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिया-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:45, 31 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
याद की शिद्दत बढ़ते बढ़ते दिल का दर्द बढ़ा है
रौशनियों के साथ साथ साया भी नाच उठा है
अपने ही लोगों से हमको जब भी काम पड़ा है
अपना सर अपने पैरों पर लाखों बार झुका है
मैंने तो हंस कर टाली थीं उसकी बातें लेकिन
वो अब तक मेरे हंसने का कारण ढूंढ रहा है
आने वाली नस्ल में शायद लड़ने की हिम्मत हो
आज तो इंसां झूठ के आगे घुटने टेक चुका है
अपना मुक़द्दर ख़ुद ही लिखेंगे “ज़ाहिद” ये मतवाले
सच के लिए हर सौदाई ने सर पे कफ़न बांधा है
शब्दार्थ
<references/>