भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेरे ही आँगन / रामनरेश पाठक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:43, 2 नवम्बर 2015 का अवतरण
मेरे ही आँगन की एक पौध तुलसी की,
मेरे ही खेतों की एक नीड़ टेसू की,
दोनों के दोनों ही हुलसे हैं : मैं क्या करूँ ?
मेरी ही बारी में खड़ी फसल सरसों की,
मेरे ही आसपास कड़ी गजल पानों की,
दोनों ही सहजे हैं : मैं क्या करूँ ?
मेरे ही जंगल में घने पेड़ महुए के,
मेरे ही पिछवाड़े झुरमुट झुर बंसवट के
दोनों ही लहसे हैं : मैं क्या करूँ ?
मेरे ही अधरों पर सोने की मुरली है,
मेरे ही चौरे पार मिट्टी की कलशी है,
दोनों ही बहसे हैं : मैं क्या करूँ ?
मेरे ही पास एक गीत की पिटारी है,
मेरे ही पास आज महल है, अंटारी है,
दोनों ही बतसे हैं : मैं क्या करूँ ?