भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बिन बाती दिया जले / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:22, 13 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

अचरज इक -बिन बाती दिया जले
 
खंभे बिन हवामहल
बालू का किला बना
नीली परछाईं में
रेती ने साँप जना

मोती के हार-फूल परजा के पड़े गले
 
प्यास बढ़ी
पोखर पर
पानी की हुई ठगी
बूँद-बूँद नदियों पर
राजा की मोहर लगी
 
खड़े दाम धूप बिकी -कारिंदे बड़े भले

बस्ती में घूम रहा
सिंहासन सोने का
किस्सा है
चाँदी के बिल में
दिन बोने का
 
खोटे शहजादों के सिक्के दिन-रात चले