भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पर्वत काँपते हैं / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:08, 13 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

कट रहे हैं पेड़- पर्वत काँपते हैं
 
नदी में ठहराव
पथरीली हवाएँ
ढह रही पगडंडियों की
हैं कथाएँ
 
आँख गीली मौन सूरज ढाँपते हैं
 
सोचती है धूप -
जंगल क्यों खड़े चुप
किस तलहटी में उतर कर
फूल के जलसे गये छुप
 
ताल रेतीले इलाके नापते हैं
 
कौन जाने तेज कितने
ये कुल्हाड़े
गर्दनें सबकी झुकी हैं
दिन-दहाड़े
 
उन्हीं की खबरें रिसाले छापते हैं