भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पाँव तले रेतीले सागर / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:11, 13 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

पनघट सूने
सोनचिरइया उतरी औघट घाट
 
पाँव-तले रेतीले सागर
सूखे बंजर खेत
सूने खलिहानों में बैठे
लोग फाँकते रेत
 
सुनते
ऊँची और हो गयी राजाजी की लाट
 
गीली आँखों देख रहे हैं
पीले चेहरे रात
दिन की चौहद्दी में सिमटी
युगों पुरानी बात
 
उठा-पटक के
दाँव वही हैं - पिछला धोबीपाट
 
आसमान से कोहरे लटके
घनी हो गयी नींद
नये शिकारी
गौरइया के
नीड़ रहे हैं बींध
 
उलटी बस्ती
सबके सिर पर लदी हुई है खाट