भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"राजा / राग तेलंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>राजा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:24, 19 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

राजा के
सत्ता हस्तांतरित करने का समय था

सारे मंत्री पूर्व हो गए थे
सब खूब रोए

सारे ऐय्यार निठल्ले हो गए
सब खूब रोए

राजा कलाओं का मर्मज्ञ था
उसने इस रोने को
अभिनय कला जानकर
अपने भाषण के दौरान रूंधे गले से कहा:
मेरा भी रोने का मन कर रहा है
मैं आपके रोने में सहभागी हूं

फिर एक आंसू भी टपकाया
सब को दिखाया

उपस्थित सारी प्रजा
यह देखकर रो पड़ी

सबने राजा के लिए तालियां बजाईं।