भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सौ बार लिखें / कमलेश द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:10, 24 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

फूल लिखें या खार लिखें?
बोलो क्या इस बार लिखें?

तुम बिन जीना मुश्किल है,
क्या खुद को लाचार लिखें?

जीत तुम्हारी चाहें तो,
पर क्या अपनी हार लिखें?

गम में भी जो साथ न दे,
उसको क्यों परिवार लिखें?

नाव डुबोना चाहे वो,
हम उसको पतवार लिखें?

जब हर खिड़की बन्द हुई,
क्यों न उसे दीवार लिखें?

दिन भर दौड़े छुट्टी में,
इसको क्यों इतवार लिखें?

खबरों की न खबर जिसको,
उसको भी अखबार लिखें?

पहले कोई भूल करें,
तब तो भूल-सुधार लिखें.

गलती हो तो हम "माफी",
एक नहीं, सौ बार लिखें.