भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"याद तुम्हारी आई है / कमलेश द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:00, 25 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

याद तुम्हारी आई है.
कैसे कहूँ तनहाई है.

"प्यार है तुमसे "कह न सका,
लेकिन ये सच्चाई है.

दिल मेरा है पर इसमें,
तेरी प्रीति समाई है.

तोड़ दो तुम ये ख़ामोशी,
जान पे अब बन आई है.

अब तुमने "हाँ"बोला है,
अब किस्मत रँग लाई है.

तुम क्या जानो ये भी ग़ज़ल,
तुमने ही लिखवाई है.