भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सँभलकर कर पहुँचा / कमलेश द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:04, 25 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

गिरकर और सँभलकर कर पहुँचा.
वो मंज़िल तक चलकर पहुँचा.

कितनी आवभगत की उसने,
जब मैं वेश बदलकर पहुँचा.

जिसको छू न सका कोशिश कर,
उसके पास फिसलकर पहुँचा.

इतनी आँच बढ़ाई क्यों थी,
बाहर दूध उबलकर पहुँचा.

रिश्ते जोड़ दिए बच्चे ने,
माँ के पास मचलकर पहुँचा.

आग-हवा-नभ-मिटटी-पानी,
इन सबमें वो जलकर पहुँचा.

वो पहुँचा अपनों से आगे,
पर अपनों को छलकर पहुँचा.

आज किसी के होठों तक मैं,
गीत-ग़ज़ल में ढलकर पहुँचा.