भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ऐसा हो नहीं सकता / कमलेश द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:24, 25 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

हमारा हो न पाया वो तुम्हारा हो नहीं सकता.
न हो पाया जो अपनों का किसी का हो नहीं सकता.

हमारे गाँव में मन्दिर भी है मस्जिद भी है लेकिन,
यहाँ के लोग ऐसे हैं कि झगड़ा हो नहीं सकता.

भले हो डॉक्टर अच्छा दवाई भी बहुत अच्छी,
मगर बीमार ना चाहे तो अच्छा हो नहीं सकता.

वो दरिया हो कि सागर हो मगर फितरत न बदलेगी,
ये खारा हो नहीं सकता वो मीठा हो नहीं सकता.

वो हो सकता है लक्ष्मण भी वो हो सकता विभीषण भी,
सगे भाई का रिश्ता है तो फिर क्या हो नहीं सकता.

हमें तुम दोस्त कहते हो मगर क्या मानते भी हो,
किसी भी दोस्त का लहजा तो ऐसा हो नहीं सकता.