भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जय राम जी की / प्रदीप मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> ''...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:05, 2 जनवरी 2016 के समय का अवतरण


जयरामजी की

सुना जयरामजी की
और कान में जमा हुआ बर्फ़
हृदय की सूखती हुई नदी में
पिघलकर बहने लगा

उसका अभिवादन करना चाहता था
मैं अपनी भाषा में
मेरे पास शब्द नहीं थे
मेरी भाषा मुझसे छूट गयी थी
जिस भाषा को जानता था
वह मेरी भाषा नहीं थी
सच तो यह था कि
अब मेरी कोई भाषा नहीं थी
भाषा नहीं थी
इसलिए देश भी नहीं
देश नहीं
इसलिए किसी देश का नागरिक भी नहीं
मैं तो ग्लोबलाइज्ड समय के ग्लोब पर
अपना संतुलन बना रहा था
सर्कस के जोकर की तरह

दुनिया के सभ्यतम समाज में प्रवेश करने के लिए
वीजा जुगाड़ रहा था
ऐसे में मेरे छूटे हुए समय से निकलकर
किसी का अनायास ही सामने आ जाना

और जयरामजी की कह देना
मेरी सारी प्रगति का माख़ौल था

अभिवादन का ज़वाब तो देना ही था
हाथ जोड़ कर पूरी विनम्रता से कह दिया
जय श्री राम
और मेरे सामने खड़ा वह व्यक्ति
धूँ ...धूँ करके जलने लगा।