भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपने पहलू में जगह गर वो ज़रा सी देंगे / गौतम राजरिशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह=पाल ले इक रो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:10, 14 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

अपने पहलू में जगह गर वो ज़रा सी देंगे
चाँद-सूरज भी हमें झुक के सलामी देंगे

जश्न हो ख़त्म ज़रा क़त्ल का मेरे, तो फिर
चल के कुछ यार भी क़ातिल की गवाही देंगे

उनके दरबार में जिनको न जगह मिल पायी
हाँ, वही लोग सुनाने को कहानी देंगे

लब खुले गर न हमारे तो है वादा उनका
भर के झोली वो हमें सारी ख़ुदाई देंगे

आसमानों में सियासत जो चले धरती की
चाँद के नाम पे तारे भी उगाही देंगे

रख लिया जत्न से बाबा की पुरानी अचकन
और तो कुछ नहीं, ये रौब नवाबी देंगे

बस यही सोच के महफ़िल में चले आए हैं
एक-दो दाद वो ग़ज़लों पे हमारी देंगे



(युगीन काव्या, जुलाई-सितम्बर 2012)