भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बुढ़ाते ख़्वाब के होठों पे है जो क़ैद इक सिसकी / गौतम राजरिशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह=पाल ले इक रो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:00, 26 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

बुढ़ाते ख़्वाब के होंठों पे है जो क़ैद इक सिसकी
तड़पती चाह ये ज़िंदा है जाने अब तलक किस की

सुलग उट्ठी है यादों की लपट माज़ी से टकरा कर
रगड़ खाते ही जल उठती है तीली जैसे माचिस की

सलोनी शाम जब बाँहें पकड़ कर ले चले घर को
थकन दिन भर की उड़ जाये बस इक पल में ही ऑफिस की

बिना तेरे, परेशां आज दीवाना है ये कितना
कभी इक इक अदा की बात ही कुछ और थी जिस की

अगर जाना ही है तुमको चले जाओ, मगर सुन लो
तुम्हीं से शम्अ की है रौशनी, रौनक भी मजलिस की

तेरे ही नाम की बस इक मुहर से है अमीरी ये
भला औक़ात क्या वरना कहो बिन तेरे मुफ़लिस की

ये बौराये-से मिसरे और ये अशआर बहके से
ज़रूरत है इन्हें अब तो ग़ज़ल वाले मुदर्रिस की




(आजकल, जून 2010)