भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कहने को कह तो दूँ कि मुहब्बत नहीं मुझे / गौतम राजरिशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह=पाल ले इक रो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:43, 6 मार्च 2016 के समय का अवतरण

कहने को कह तो दूँ कि मुहब्बत नहीं मुझे
पर झूठ बोलने की भी आदत नहीं मुझे

कुछ इस तरह से ढ़ल गया हूँ संग वक़्त के
अब तू नहीं तो ऐसी भी दिक़्क़त नहीं मुझे

फ़ुरसत मिले अगर तेरी यादों से इक ज़रा
फिर तो कहूँ कि ‘हाय रे फ़ुरसत नहीं मुझे’

वो इश्क़ था तुम्हारा कि मैं उठ खड़ा हुआ
करनी थी, सच कहूँ तो बगावत नहीं मुझे

तेरा ख़याल, ज़िक्र तेरा, तेरे ख़्वाब, बस !
वैसे किसी नशे की कोई लत नहीं मुझे

छुप-छुप के देखते हो मुझे छत से रोज़ तुम
फिर ऐंठ कर ये कहते हो उल्फ़त नहीं मुझे ?

यूँ ज़िन्दगी ने देने को सब कुछ दिया, मगर
कैसे कहूँ कि तेरी ज़रूरत नहीं मुझे