भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पूछे तो कोई जाकर ये कुनबों के सरदारों से / गौतम राजरिशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह=पाल ले इक रो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:48, 7 मार्च 2016 के समय का अवतरण

पूछे तो कोई जाकर ये कुनबों के सरदारों से
हासिल क्या होता है आखिर जलसों से या नारों से

रोज़ाना ही ख़ून-ख़राबा पढ़ कर ऐसा हाल हुआ
सहमी रहती मेरी बस्ती सुबहों के अख़बारों से

पैर बचाये चलते हो जिस गीली मिट्टी से साहिब
कितनी ख़ुश्बू होती है इसमें पूछो तो कुम्हारों से

हर पूनम की रात बिचारा चाँद यही सोचे गुमसुम
सागर कब छूयेगा उसको अपने उन्नत ज्वारों से

जब परबत के ऊपर बादल-पुरवाई में होड़ लगी
मौसम की इक बारिश ने फिर जोंती झील फुहारों से

उपमायें भी हटकर हों, कहने का हो अंदाज़ नया
शब्दों की दुनिया सजती है अलबेले फ़नकारों से

ऊधो से क्या लेना ’गौतम’ माधो को क्या देना है
अपनी डफली, सुर अपना, सीखो जग के व्यवहारों से






(गुफ़्तगू, जुलाई-सितम्बर 2012)