भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अपना कोई / कुँवर दिनेश" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुँवर दिनेश }} Category:हाइकु <poem> 1 सपन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:42, 22 मार्च 2016 के समय का अवतरण
1
सपना कोई
चंदा की सूरत में
अपना कोई ।
2
छैल चिनार
रंग बदल रहा
ऋतु विचार ।
3
अकेला पेड़
घर की दीवार से
सटा है पेड़ ।
4
बर्फ़ के फाहे
आसमानी नेमत
मन सराहे ।
5
रुत फाल्गुनी
धरा की जिजीविषा
बढ़ी चौगुनी ।
6
राह एकांत
पथिक को जोहती
हुई अशान्त ।
7
समता– भरी
आकाश की आँखें हैं
ममता –भरी ।
8
कोहरा छाए
स्वागत में आकाश
बाहें फैलाए ।
9
आती है पौन
दर को खटकाती
रहती मौन ।
10
नार अकेली
छेड़ती बार -बार
हवा सहेली ।
11
डगर सूनी
जी बहलाने आई
हवा बातूनी ।