भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आलोक / सुधीर सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=समरकंद में...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:11, 25 मार्च 2016 के समय का अवतरण

 
स्त्री
रोज बालती है दिया
बिला नागा

आँचल की ओट में धर
अलाय बलाय और फूँकों से बचा
ले जाती है दिये को
अंधी कोठरी में

दिये से लड़ती है वह
तमाम बैरियों से
अहर्निश

सदियों से
बिला नागा
दिया बाल रही है
स्त्री

वह स्त्री
सूर्य के लिये
सबसे बड़ी शर्म है
ब्रह्माण्ड में

जब तक
स्त्री है
आसमान में बिला नागा
फैलती रहेगी रोशनी।
उगता रहेगा सूर्य।