भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"डेनिस ब्रूटस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डेनिस ब्रूटस |अनुवादक=कुमार मुकु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

03:37, 15 मई 2016 का अवतरण

चैन से सोओ मेरे प्यार चैन से सोओ
व्यस्त तटों पर बंदरगाहों की रोशनी चमक रही है
अंधेरी सुरंगों से तिलचटटों की तरह गुजर रही हैं
पुलिस की गाडियां
टिन की चादर से बनी
घरों की छतें चरमरा रही हैं
हिंसा के नाम पर फेंके जा रहे हैं खटमलों से भरे चिथडे
हवा में तैरती सायरण की आवाज सा व्याप्त है आंतरिक भय।

दिन भर की तपिश से रेगिस्तान और पर्वतों का
आक्रोश धडक रहा है
पर कम अज कम
इस जीवित रात्रि के लिए
मेरे देश मेरे प्याार सोओ
चैन की नींद सोओ।