"कृष्ण सुदामा चरित्र / शिवदीन राम जोशी / पृष्ठ 7" के अवतरणों में अंतर
पंक्ति 40: | पंक्ति 40: | ||
ले आवो मांग किसी से कुछ, | ले आवो मांग किसी से कुछ, | ||
झट लावो नहीं अबेर करो । | झट लावो नहीं अबेर करो । | ||
− | |||
− | |||
− | |||
− | |||
<poem> | <poem> |
21:29, 24 जून 2016 के समय का अवतरण
जो कयम चीज नहीं रहती,
उस चीज का मांगना वाम वृथा,
जीवन मेरा तो भगवत है,
धन माल और आराम वृथा ।
सब समय हमारा बीत गया,
यह चौथापन भी आन चला,
श्रीराम कृष्ण रट मगन रहा,
दुःख सुख का मुझे पता न चला ।
अब जाने तू कहती है,
जाऊँ कैसे सुन प्राण प्रिया,
वहाँ जाकर भेंट करूँगा क्या,
कैसे होगी पह्चान प्रिया ।
अव्वल तो जाना है मुश्किल,
जाने को जो तू कहती है,
जाऊं तो क्या भेंट करूं,
मन शङ्का ये ही रहती है ।
सेना गजरथ घोडे भृत्य,
कितने लाख सवार वहां,
हैं राजा कृष्ण्चन्द्र प्यारी,
होता है नित दरबार वहां ।
न जाने कौन महल होगा,
सिहांसन कृष्ण मुरारी का,
शायद पहचाने न प्रभु,
यह मेरा वेश भिखारी का ।
मैं खाली हाथ न जाऊंगा,
भेजो तो भेंट तैयर करो,
ले आवो मांग किसी से कुछ,
झट लावो नहीं अबेर करो ।