भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मायालोक के बाहर / आरती मिश्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरती मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:30, 13 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण

क्रमश: चीज़ों के
और सरलतम होते जाने के बाद भी
तुम हमारे लिए
ईश्वरों जैसे ही हो

वह पत्थरों की मूर्तियों
और तस्वीरों में दिखता है

तुम चलचित्रों में अख़बारों में
पत्रिकाओं के मुखपृष्ठों में
बड़े-बड़े शीर्षकों के साथ
बड़ी-बड़ी घोषणाएँ करते हुए

तुम्हारी चर्चाएँ स्वाद्य आस्वाद्य
तुम्हारी पोशाक