भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तीरगी से रौशनी का हो गया / प्रखर मालवीय 'कान्हा'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रखर मालवीय 'कान्हा' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:10, 18 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण
तीरगी से रौशनी का हो गया
मैं मुक़म्मल शाइरी का हो गया
देर तक भटका मैं उसके शह्र में
और फिर उसकी गली का हो गया
सो गया आँखों तले रख के उन्हें
और ख़त का रंग फीका हो गया
एक बोसा ही दिया था रात ने
चाँद तू तो रात ही का हो गया ?
रात भर लड़ता रहा लहरों के साथ
सुब्ह तक ‘कान्हा’ नदी का हॊ गया