भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गया, जाते जाते ख़ला दे गया / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=सतीश शुक्ला 'रक़ीब' | संग्रह = }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

11:39, 22 नवम्बर 2016 का अवतरण

गया, जाते जाते ख़ला दे गया
मुसलसल ग़मों की बला दे गया

दुआएँ यक़ीनन करेंगी असर
बज़ाहिर हमें हौसला दे गया

सुकूँ ही सुकूँ था जहाँ दूर तक
वहाँ पुरअसर ज़लज़ला दे गया

न दें गालियाँ पीठ पीछे उसे
मुक़द्दर जिसे बरमला दे गया

तलातुम से जिसको निकाला था कल
वही आज मौजे-बला दे गया

हमेशा रहेगा दिलों में असर
अजब ग़म, ग़मे-करबला दे गया

सुना है 'रक़ीब' इस ज़मीं पर नहीं
ग़ज़ल, आज जो दिलजला दे गया