भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं / फ़िराक़ गोरखपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़िराक़ गोरखपुरी |संग्रह= }} बहुत पहले से उन कदमों की आह...)
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
इबारत देख कर जिस तरह मानी जान लेते हैं<br><br>
 
इबारत देख कर जिस तरह मानी जान लेते हैं<br><br>
 
तुझे घाटा ना होने देंगे कारोबार ए उल्फ़त में<br>
 
तुझे घाटा ना होने देंगे कारोबार ए उल्फ़त में<br>
हम अपने सर तेरा ए दोस्त हर एहसान लेते हैं<br>v
+
हम अपने सर तेरा ए दोस्त हर एहसान लेते हैं<br>
 
हमारी हर नजर तुझसे नयी सौगन्ध खाती है<br>
 
हमारी हर नजर तुझसे नयी सौगन्ध खाती है<br>
 
तो तेरी हर नजर से हम नया पैगाम लेते हैं<br><br>
 
तो तेरी हर नजर से हम नया पैगाम लेते हैं<br><br>
 
फ़िराक अक्सर बदल कर भेस मिलता है कोई काफ़िर<br>
 
फ़िराक अक्सर बदल कर भेस मिलता है कोई काफ़िर<br>
 
कभी हम जान लेते हैं कभी पहचान लेते हैं<br><br>
 
कभी हम जान लेते हैं कभी पहचान लेते हैं<br><br>

12:52, 1 जून 2008 का अवतरण

बहुत पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ए ज़िन्दगी, हम दूर से पहचान लेते हैं

मेरी नजरें भी ऐसे कातिलों का जान ओ ईमान हैं
निगाहे मिलते ही जो जान और ईमान लेते हैं

तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में
हम ऐसे में तेरी यादों के चादर तान लेते हैं

खुद अपना फ़ैसला भी इश्क में काफ़ी नहीं होता
उसे भी कैसे कर गुजरें जो दिल में ठान लेते हैं

जिसे सूरत बताते हैं, पता देती है सीरत का
इबारत देख कर जिस तरह मानी जान लेते हैं

तुझे घाटा ना होने देंगे कारोबार ए उल्फ़त में
हम अपने सर तेरा ए दोस्त हर एहसान लेते हैं
हमारी हर नजर तुझसे नयी सौगन्ध खाती है
तो तेरी हर नजर से हम नया पैगाम लेते हैं

फ़िराक अक्सर बदल कर भेस मिलता है कोई काफ़िर
कभी हम जान लेते हैं कभी पहचान लेते हैं