भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"केवल कुछ शब्द / योगेंद्र कृष्णा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=कविता के...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:24, 30 जनवरी 2017 के समय का अवतरण

मैं तुम्हें केवल
कुछ शब्द सौंप सकता हूं

तुम चाहो तो इनसे
अपने जीवन में चारो तरफ
जमीन से आसमान तक
जीवंत और उदात्त
कोई मंजर गढ़ लो

या फिर अपने ही भीतर
उतरने के लिए जरूरी
हौसला और संगीत रच लो

तुम चाहो तो
इन शब्दों को
लाचार या बेबसों
का हथियार हो जाने दो

या फिर
मृत-शैय्या पर लेटे
उस आदमी की अंतिम
सांस हो जाने दो

गलियों सड़कों पर
चाहो तो इन्हें
आम जन की भाषा
या प्रतिरोध में बजने दो

लेकिन किसी के इशारे पर
कभी इन शब्दों से
अपने ही होठ मत सिलने दो