"बंद होती खिड़कियां / योगेंद्र कृष्णा" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=कविता के...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:37, 30 जनवरी 2017 के समय का अवतरण
हमारी छतों के ऊपर से
अचानक गायब हो गए
आकाश में तैरते बादल के टुकड़े
जिनमें खुलती थीं कई-कई खिड़कियां
और हम आधी-आधी रात को भी
अपनी आंखें फाड़ कर देख लिया करते थे
खिड़कियों के उस पार से झांकते
अपने बदहवास चेहरे
मेरे पास सचमुच कोई जवाब नहीं था
जब मुझसे पूछा गया
एक दिन अचानक
इतने दिनों से बिना खिड़कियों
और बिना हवा के भी
सांस लेते रहने का रहस्य
मेरी नींद तो तब खुली
जब सिकुड़ने लगी
मेरे ही भीतर
नदियों के बहने की जगह
जब बूंद बूंद पिघलने लगी हवा
और जम गया
अपने ही भीतर का पानी
जब घर के पिछवाड़े से भी
अचानक रात के अंधेरे से
गुम हो गई एक दिन
जुगनुओं की झिलमिलाहट
और झिंगुरों की आतुर आवाजें
जब मेरे भीतर और बाहर फैले
इतने बड़े वितान में
कहीं जगह नहीं रही
तितलियों के उड़ने की