भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"निर्विकल्प खामोशियां / योगेंद्र कृष्णा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=कविता के...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:24, 30 जनवरी 2017 का अवतरण
हम अकसर ही
शहर की भीड़
और कोलाहल को चीर कर
निकल आते हैं
अपने-अपने एकांत में
बीत चुके समय और शहर
की सीढ़ियों से नीचे
उतरते-ठिठकते हुए
सूफी संत पीर नाफ़ा शाह
की मज़ार तक जातीं ये सीढ़ियां
समय की परतों के साथ
हौले से हमें भी उघाड़ती हैं
और गर्म दोपहर की
निर्विकल्प खामोशियों
के बीच
हम और हमारा एकांत*
समय के खंडहर से
ढूंढ़ लाते हैं जैसे
खोई दुनिया का कोई सुराग…
<level-6-heading>( * मुंगेर किले के अंदर पीर नाफ़ा शाह की मज़ार पर
जब कवि एकांत श्रीवास्तव भी हमारे साथ थे : 4 अप्रैल, 2009 )