भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मौत / अरुण कमल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण कमल |संग्रह = सबूत / अरुण कमल }} ख़ूब साफ़ थी लौ कि अच...)
 
पंक्ति 35: पंक्ति 35:
 
मैं तो यह नहीं कह सकता-- ईश्वर की इच्छा है सब
 
मैं तो यह नहीं कह सकता-- ईश्वर की इच्छा है सब
  
:::::::उसी ने दिया था
+
::::::उसी ने दिया था
  
:::::::उसी ने ले लिया
+
::::::उसी ने ले लिया
  
  
 
फिर भी मैं क्या कहूंगा जाकर?
 
फिर भी मैं क्या कहूंगा जाकर?

22:05, 27 मई 2008 का अवतरण

ख़ूब साफ़ थी लौ कि अचानक

झुक गई बत्ती

किसी को मालूम नहीं था

धीरे-धीरे गल रहा था मोम
धीरे-धीरे जल रहा था सूत


मैं क्या कहूंगा जाकर बच्चे की माँ से

कैसे मैं सामने खड़ा हो पाऊंगा


दौड़ती चली जा रही थी गेंद ख़ूब तेज़

एक छोर से दूसरे छोर मैदान में कि अचानक

झाड़ी में छुप गई


जिसका बेटा मर गया हो

उससे कोई क्या कहेगा जाकर


मैं तो यह नहीं कह सकता-- ईश्वर की इच्छा है सब

उसी ने दिया था
उसी ने ले लिया


फिर भी मैं क्या कहूंगा जाकर?