भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भेद / आभा पूर्वे" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:47, 31 मार्च 2017 के समय का अवतरण

न तो
तुम्हारे आने से
होती है
मुझमें
गुदगुदी या सिहरन,
न तो
तुम्हारे आने से
होती है मुझमें
कोई वेदना या घुटन
पाणिग्रहण तो
किया तुमने
और
पानी रखा किसी और ने
कहीं मेरा मन इसे
जान तो नहीं गया है ?