भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उसकी रहमत हो तो फ़कीरी शाहों को ख़ैरात करे / रविकांत अनमोल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:59, 10 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण

वो चाहे तो दीवाना भी दानिशवर सी बात करे
उसकी रहमत हो तो फ़कीरी शाहों को ख़ैरात करे

ताकतवर की ताकत भी तो उसकी मर्ज़ी से ही है
वो चाहे तो कमज़ोरी भी हर ताकत को मात करे

उसकी दुनिया उसके बंदे जो चाहे करवाए है
वो जब चाहे जैसे चाहे दुनिया के हालात करे

सूरज उसका चंदा उसका उसके ही ये तारे हैं
जब चाहे दिन कर दे रौशन वो जब चाहे रात करे

किस को कौन सा काम वो दे दे उसकी मौज वो मालिक है
किसको तख़्तो ताज वो बख़्शे किस को अता ख़िदमात करे

शायर के नाज़ुक दिल को भी पत्थर कर सकता है वो
वो ‘अनमोल’ अगर चाहे, पत्थर को अता जज़्बात करे