भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मुल्क हमारा जलियाँवाला / कुमार सौरभ" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar saurabh (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार सौरभ |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:35, 13 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण
मुल्क हमारा जलियाँवाला
सत्ता जनरल डायर की
उस पाले में खड़े रहो
या खाओ गोलियाँ कायर की।
छलनी दीवारें रो-रो कर
विक्षिप्त कुएँ से कहती हैं
तुम रोज शवों से भरते हो
हम रोज गोलियाँ सहती हैं।
‘कोई उधम सिंह बच निकलेगा
कोई भगत सिंह फिर पहुँचेगा’
उनके वध में हदरम शरीक हम
रटते कल्पना शायर की !