भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं तुम्हें देखता ही रहता / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कविता / गु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

07:47, 20 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण


मैं तुम्हें देखता ही रहता

नयनों में अविरल नयन डाल
छू अरुण अधर छवि-किरण-माल
पलकों में पल पल पुलक-जाल
साँसों में सौरभ वन बहता

वन-वन वसंत का अल्हड़पन
कण-कण में इठलाता यौवन
तुम चिर-नवीन, तुम चिर-नूतन
प्रति-रोम विकल, विह्वल कहता

क्षण-बद्ध युगों के चपल चरण
दृग-पुलिनों में अनजान किरण
रे भर जाती अनंत जीवन
मैं मधुर विकलता बन बहता