भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ठहरो / नीलेश रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलेश रघुवंशी |संग्रह=घर-निकासी / नीलेश रघुवंशी }} ठहरो!...)
(कोई अंतर नहीं)

23:11, 30 मई 2008 का अवतरण

ठहरो!

हिल रहा है अभी नन्हा हाथ

मोड़ के ख़त्म होने तक

पीछा करती है

उसकी नन्हीं आँखें मुस्कुराहट में डूबी।

ठहरो!


मुस्कुराहाट में छिपी कसक को ले जाओ अपने साथ

बनी नहीं अभी ऎसी सड़क

ख़त्म न हो जो मोड़ पर।

ठहरो!


रोना है मुझे जी भर

रातों के सपनों को याद कर।

ठहरो!

कन्धे पर सिर रख करनी हैं जी भर बातें।