भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फिर वही दिन आ गए फिर गुनगुनाना आ गया / आनंद कुमार द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:55, 17 जून 2017 के समय का अवतरण

फिर वही दिन आ गये, फिर गुनगुनाना आ गया
जाते जाते लौटकर मौसम सुहाना आ गया

फिर किसी रुखसार की सुर्खी हवा में घुल गयी
फिर मुझे तनहाइयों में मुस्कराना आ गया

सबकी नजरों से छुपाकर उसने देखा फिर मुझे
फिर मेरे मदहोश होने का ज़माना आ गया

शोखियों की बात हो या सादगी की बात हो
हर अदा से अब उसे बिजली गिराना आ गया

जाने मेरे दोस्तों को क्या हुआ है आज कल
देखते ही मुझको कहते हैं, दिवाना आ गया

अब नही पढ़ पाइयेगा, उसकी रंगत देखकर
उस हसीं चेहरे को भी बातें छुपाना आ गया

मेरे दिलवर से मुझे भी कुछ हुनर ऐसा मिला
आग के दरिया से मुझको, पार जाना आ गया

जिंदगी ‘आनंद’ की, अब भी वही है दोस्तों
हाँ मगर उसको उसे जन्नत बनाना आ गया