भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझे रस्सी पे चलने का तज़ुर्बा तो नहीं लेकिन / आनंद कुमार द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:10, 17 जून 2017 के समय का अवतरण

जरा फुर्सत से बैठा हूँ, नज़ारों पास मत आओ
मैं अपने आप में खुश हूँ, बहारों पास मत आओ

सितमगर ने जो करना था किया, मझधार में लाकर
जरा किस्मत भी अजमा लूं, किनारों पास मत आओ

मुझे रस्सी पे चलने का तजुर्बा तो नहीं, लेकिन
मैं फिर भी पार कर लूँगा, सहारों पास मत आओ

मेरी खामोशियाँ बोलेंगी, और वो बात सुन लेगा
जो कहना है मैं कह दूंगा, इशारों पास मत आओ

कई सदियों तलक मैंने भी, काटे चाँद के चक्कर
बड़ी मुश्किल से ठहरा हूँ, सितारों पास मत आओ

महज़ ‘आनंद’ की खातिर , गंवाओ मत सुकूँ अपना
न चलना साथ हो मुमकिन, तो यारों पास मत आओ