भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ढंग से मिलता भी नहीं और बिछुड़ता भी नहीं / आनंद कुमार द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:40, 17 जून 2017 के समय का अवतरण

आजकल वो मेरी पलकों से उतरता भी नहीं
लाख समझाऊँ वो अंजाम से डरता भी नहीं

आँख जो बंद करूँ, ख्वाब में आ जाता है,
इतना जिद्दी है के फिर, ख्वाब से टरता भी नहीं

उसको यूँ, मुझको सताने की जरूरत क्या है
तंग करता है महज़ , प्यार तो करता भी नहीं

यूँ तो कहता है, चलो चाँद सितारों पे चलें
रहगुजर बनके, मेरे साथ गुजरता भी नहीं

कभी कातिल, कभी मासूम नज़र आता है
ढंग से मिलता भी नहीं, और बिछुड़ता भी नहीं

कह नहीं सकता, उसे प्यार है मुझसे या नहीं,
हाँ वो कहता भी नहीं साफ़ मुकरता भी नहीं

हाल ‘आनंद’ का, मुझसे नहीं देखा जाता
ठीक से जीता नहीं , ठीक से मरता भी नहीं