भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पता ही नहीं चला / आनंद कुमार द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:08, 17 जून 2017 के समय का अवतरण

कब उनसे हुई बात, पता ही नहीं चला
कब बदली क़ायनात, पता ही नहीं चला !

यूँ मयकशी से मेरा, कोई वास्ता न था
कब हो गयी शुरुआत, पता ही नहीं चला !

उस एक मुलाकात से लौटा, तो ये लगा
'वो' बन गयी हयात , पता ही नहीं चला !

दो चार घड़ी बाहें, दो चार घड़ी सपने
कब बीत गयी रात, पता ही नहीं चला !

मीठी सी चुभन वाली, हल्की सी कसक वाली
कब हो गयी बरसात , पता ही नहीं चला !

हम कब से आशिकी को, बस दर्द समझते थे
कब बदले ख़यालात , पता ही नहीं चला !

‘आनंद’ को मिलना था, इक रोज़ बहारों से
कब बन गए हालात, पता ही नहीं चला  !