भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बजर बजता है तो उसको सुनायी कुछ नहीं देता / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=रोशनी का कारव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

16:09, 13 जुलाई 2017 का अवतरण

बजर बजता है तो उसको सुनायी कुछ नहीं देता।
डसे फिर लालबत्ती में दिखायी कुछ नहीं देता।

इलाके का वो नेता है इलाके में नहीं आता,
उसे दिल्ली के आगे अब दिखायी कुछ नहीं देता।

ग़रीबों की मदद करता वो है धर्मात्मा लेकिन,
बिना चन्दा लिये कम्बल, रजाई कुछ नहीं देता।

वो भाई गाँव से लेकर चबैना शहर जाता है,
मगर जो है बड़ा साहब वो भाई कुछ नहीं देता।

ताज्जुब है कि उससे आपने उम्मीद कैसे की,
वो केवल जान लेता है कसार्इ कुछ नहीं देता।