भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दूर करो सब गिले व शिकवे अच्छी बात करो / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=रोशनी का कारव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

16:37, 13 जुलाई 2017 का अवतरण

दूर करो सब गिले व शिकवे अच्छी बात करो।
सूरज भी अब लगा है ढलने अच्छी बात करो।

अन्धेरा अब दूर नहीं है यह भी तो देखो,
पंछी भी अब लगे लौटने अच्छी बात करो।

घर की बातें घर वाले ही जानें तो अच्छा है,
अभी तोकुछ मेहमान हैं ठहरे अच्छी बात करो।

अच्छी बाते सच भी हों यह कहाँ ज़रूरी है,
अच्छा लगता हैं सुनकरके अच्छी बात करो।