भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फ़ज़ा वो भी समझता है, फ़ज़ा हम भी समझते हैं / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=रोशनी का कारव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

15:59, 18 जुलाई 2017 का अवतरण

फ़ज़ा वो भी समझता है, फ़जा़ हम भी समझते हैं।
उधर भी फूल खिलते है, इधर भी फूल खिलते है।

भले बेटों की खुशियों के लिए हम जान भी दे दें,
मगर बेटे कहें मेरे लिए क्या आप करते हैं।

कभी विश्वास में डूबे, कभी धोखे ने मारा है,
उसे सब हो गया हासिल मगर हम हाथ मलते हैं।

सुकूँ दर्दे जहाँ में भी जो ढूँढोगे तो पाओगे,
कि दरिया आग का भी लोग हँसकर पार करते हैं।

सुना है वायुयानों को कोई चालक उड़ाता है,
मगर हम तो हैं गुब्बारे जो क़िस्मत ले के उड़ते है।

हमारे शहर में डी एम भी हैं, कप्तान साहब भी,
हुकू़मत हो किसी की चोर लेकिन राज करते हैं।

खुदा मेरे,मशक्कत की मुझे दो रोटियाँ देना,
मिले जन्नत भी तोहफ़े में तो हम इन्कार करते हैं।