भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब तो किसी भी बात पर चौंकता कोई नहीं / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=रोशनी का कारव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

16:01, 18 जुलाई 2017 का अवतरण

अब तो किसी भी बात पर चौंकता कोई नहीं।
गाँव में निकला है अजगर चौंकता कोई नहीं।

लाश जंगल में मिली मासूम लडकी की पड़ी,
अफ़सोस है सबको मगर चौंकता कोई नहीं।

रोज़ अखबारों में छपती है ख़बर छपती रहे,
अब घोटालों की ख़बर पर चौंकता कोई नहीं।

गंदगी के ढेर पर आराम से बैठे हैं सब,
बीमार है पूरा शहर चौंकता कोई नहीं।

पत्तियाँ झुलसीं सुलग कर रह गये हैं फूल तक,
है सामने जलता शज़र चौंकता कोई नहीं।