भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सरेराह नंगा वो हो चुका उसके लिए कुछ भी नहीं / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=उजाले का सफर /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

11:53, 5 अगस्त 2017 का अवतरण

सरेराह नंगा वो हो चुका उसके लिए कुछ भी नहीं।
लोगों की नज़रों में वो गिरा उसके लिए कुछ भी नहीं।

फुटपाथ पे थे ग़रीब सोये, कार में वो अमीर था,
वेा कुचल के उनको निकल गया उसके लिए कुछ भी नहीं।

इन्सान कैसे कहूँ उसे अन्याय देख के मौन जो,
इन्सानियत का गला कटा उसके लिए कुछ भी नहीं।

ज़रा उस अमीर को देखिये कितने मजे से वो खा रहा,
वहीं भूख से कोई मर रहा उसके लिए कुछ भी नहीं।

ये विधायकों का निवास है ‘दारूलशफ़ा’ या हरम कोई,
जनतंत्र कोठा है बन गया उसके लिए कुछ भी नहीं।

दस फ़ीसदी यहाँ बदज़ुबाँ, नब्बे हैं गूँगे या बे-जु़बाँ,
दुर्भाग्य है इस देश का उसके लिए कुछ भी नहीं।