भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"श्वास जब तक सुर तभी तक मीत मेरे / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=उजाले का सफर /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

15:02, 5 अगस्त 2017 का अवतरण

श्वास जब तक सुर तभी तक मीत मेरे।
तुम न होगे तो न होंगे गीत मेरे।

फिर बचेगा क्या हमारी ज़ि़ंदगी में,
प्यार के दो पल गये यदि बीत मेरे।

हारने को अब हमारे पास क्या,
प्राण तक तो तुम लिये हो जीत मेरे।

यह तुम्हारे प्यार की ही देन है,
धड़कनों में जो बजे संगीत मेरे।