भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatGhazal}}
<poem>
माँ हुई खुश तो मेरी तारीफ करने लग गयी।गयी
भूख जब उसको लगी मुझको परसने लग गयी।
फिर खुशी पिचके हुए गालों पे माँ के देखिये,
फिर खबर बेटे की अच्छी सुन के उड़ने लग गयी।
माँ हज़ारों दर्द अपने हँस के सह लेती मगर,
चुभ गया काँटा मुझे तो वो तड़पने लग गयी।
जब से झगड़ा बढ़ गया हम भाइयों के बीच में,
तब से माँ की खाट अब आँगन में बिछने लग गयी।
रात भर सोता है घर, आराम से रहते हैं सब,
एक बूढ़ी आँख जो पहरे पे रहने लग गयी।
अब दिखायी भी न दे, माँ को सुनायी भी न दे,
पाँव छूते ही मगर ममता उमड़ने लग गयी।
माँ कभी मरती नहीं, उसकी दुआ चुकती नहीं,
जब चली ठंडी हवा खुशबू बिखरने लग गयी।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits