भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सच इतना भर ही है / अर्चना कुमारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=अर्चना कुमारी
 
|रचनाकार=अर्चना कुमारी
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
|संग्रह=
+
|संग्रह=पत्थरों के देश में देवता नहीं होते / अर्चना कुमारी
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 +
{{KKCatMahilaRachnakaar}}
 
<poem>तलाश जारी है इन दिनों
 
<poem>तलाश जारी है इन दिनों
 
कविताओं में यथार्थ की
 
कविताओं में यथार्थ की

16:50, 26 अगस्त 2017 का अवतरण

तलाश जारी है इन दिनों
कविताओं में यथार्थ की
जीवन के लक्ष्य की
मानवता के उपसंहार की

सबकी भिन्न रचनाओं में
सत्य भी अलग-अलग है
यथार्थ देखने सुनने भर
अनुभूति शून्य है सब

अपना घर,अपने बच्चे
अपने लोग,अपना मोहल्ला
अपना शहर,अपना राज्यसभा
क्रमशः सबसे अन्त में आता है अपना देश

विदेश की खबरों में
उस देश के लोगों के चेहरे भी
दुःख से विदीर्ण होते हैं
बिल्कुल अपने देश की ही तरह
डूबा हुआ बच्चा
कविता का विषय नहीं

त्वरित संवेदनशीलता परोसती है
असंवेदनशीलता.....
सच इतना भर ही है कि
अपने बच्चे को सलामत देखकर
निकल जाता है विश्व का दुःख मन से

तयशुदा प्राथमिकताएँ हैं जीवन में
सबकी अपनी-अपनी
कि लिखने भर से नहीं बदलते
देश/काल/हालात/समय.....

अन्ततः अफसोस के एकाध सांकेतिक वर्ण
भंगिमाएँ/मुद्रा/लम्बी और भारी साँस के साथ
चैनल बदलता है
बदलते हैं मुद्दे.........

कतराती हूँ जताने से
क्षणिक संवेदना
अनुत्पादक आक्रोश
दिशाहीन क्रान्ति...........
जयघोष/उद्घोष से विकल
आर्तनाद मौन है सत्य का

प्रेम ......!
पहला और अन्तिम विषय है
मेरे लेखन का/जीवन का
कि मेरे प्रेम से प्रभावित नहीं होती
किसी देश की राजनीति !!!