भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"परिंदे / अर्चना कुमारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:15, 26 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

आवाजों के परिंदे
उड़ते भी तो कहां जाते
किसी मुंडेर पर रखे
अल्फाज़ के दाने चुगते
और पीते अहसास का पानी

छोटे से दिल में
पिंजरे का डर लेकर
ठहरने से पहले चल देते
कोई मासूम बच्चा
हाथ बढ़ाता
रुक जाता

परिंदों की उड़ानों से ज्यादा
फडफ़ड़ाहट से ईश्क करने वाली लड़की
जख्मों को धूप में सुखाती
पुराने ख़्वाबों का हरा करती
लाल होना किसी ख़्वाब का
परिंदों की मौत होती है

पाजेब की छनछन मधुर
और घुंघरुओं का टूट जाना
कि जैसे दिल धड़कना
और दिल का टूट जाना

सदियों से शिकायतें नाम रहीं
उल्फत के
झुकी पलकें गुनाहगार रहीं
किसी मौसम का
पतझड़ों में बरसकर
टहनियां हरा करती
कि आकर ठहर जाएं
मुंडेरों के उदास पंछी

बिखरे परों का ढेर लेकर
मुस्कुराना
कोई इल्जाम दे जाए
फिर गुनगुनाना
दुआ के दरों से
खाली लौट आना

चुप हैं परिन्दे
और आसमां तक कोई इल्जाम है।